Ek Nazar

Showing posts with label Hindi-English. Show all posts
Showing posts with label Hindi-English. Show all posts

Sunday, 5 March 2017

Good thought,hindi-english

Good thought - (सुविचार)

1. इच्छा बुरी बला,
पूरी ना हो तो क्रोध बढ़ता है,
और पूरी हो तो लोभ बढ़ता है !!

2. हर दिन अपनी जिन्दगी को एक नया ख्वाब दो,
चाहे पूरा ना हो पर आवाज तो दो,
एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे,
सिर्फ एक शुरूआत तो दो !!

3. दिल की आवाज से नगमे बदल जाते है,
साथ न दे तो अपने भी बदल जाते है,
पलकें भी ज़रा संभाल कर झपकना,
क्यूंकि पलकें झपकने से सपने बदल जाते है !!

4. इन्सान को इन्सान धोखा नहीं देता है,
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है 
जो वो दूसरों से रखता है !!

5. भले अभी हो अंधियारा,
पर उजियारे की आस न खोना,
जैसे आया चला जायेगा,
बस मन से विश्वास न खोना !!

6. लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है की वो
कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे !!

7. बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे पर महसूस जरुर होते है !!

8. मुझे जिन्दगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर इतना तो मालुम है की
छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आता है,
और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखाता है !!

9. जो आपसे जलते है उनसे धृणा कभी ना करे,
क्यूंकि यही तो वो लोग है,
जो यह समजते है की आप उनसे बेहतर है !!

10. लोगों के लिए आप तब तक अच्छे है 
जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा कर रहे है,
और आपके लिए सब लोग तब तक अच्छे है,
जब तक आप उनसे कोइ उम्मीद नहीं रखते है !!
                   IN-ENGLISH

1. Desire is bad,
If not complete then anger increases,
And if you are full, greed grows.

2. Give your life a new dream every day,
Even if you are not perfect, give voice,
One day will be enough for you,
Just start one.

3. The words of the heart change,
If you do not give up, you also change,
Blinking eyelids, too,
Because the dreams change by blinking eyelids.

4. The person does not cheat on the person,
Rather, those expectations are cheated
Which he keeps from others.

5. Even though it is dark,
But do not lose sight of the light,
As if it will go away
Just do not lose faith with your mind.

6. People want you to do better,
But it is also true that he
Never want you to do better than them.

7. Changing people, changing relationships and changing weather,
It does not matter if you do not see it.

8. I do not have so much knowledge of life,
But that's so much
The little man works on a big occasion,
And the big man shows anecicitude on small things.

9. Do not ever try to torment those who burn you,
Because this is the same people,
Which is understandable that you are better than them.

10. You are good for the people
As long as you are meeting their expectations,
And everybody is good for you,
Unless you expect them from.


Love story ,hindi-english

Love story-

एक लड़का एक लड़की से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसकी एक बहुत बुरी आदत थी की उसे बात करने की तमीज़ नही थी, लड़की भी उसे बहुत पसंद करती थी ,लेकिन उसके घर वाले उस लड़के को पसंद नही करते थे, क्यूकी उसे बोलने की तमीज़ नही थी। एक बार उस लड़के ने लड़की को कहा :- 'आई लव यू' तभी उस लड़की के पापा का फोन आया, पापा :- 'कहा हो? उसी लड़के के पास होगी, कितनी बार बोला है की, उस लड़के से दूर ही रहा करो' ये कहकर उसके पापा ने कॉल काट दिया। तब उस लड़की ने बोला की आई लव यू टू... लड़का समझ गया और वाहा से चला गया, 


लड़के की लोकल पढ़ाई पूरी हो चुकी थी, इसलिए उसे आगे पढ़ाई के लिए देश से बाहर जाना था, अगले दिन वो लड़की के पास गया और उससे बोला :- 'मुझे पता है, तुम्हारे पापा मुझे क्यूं नही पसंद करते, मगर अब मैं सुधर जाउंगा.' लड़की खुश हुई और उसने लड़के को उसके पापा से बात करने को बोला, लड़का लड़की के पापा के पास गया और उनसे वादा किया की वो अच्छा बन जाएगा। लड़के के घरवालो की सहमती पर, जाने से पहले लड़के की उस लड़की से सगाई कर दी। दोनो ने एक़ दूसरे को रिंग पहनाई वो लड़का चला गया मगर वो  उसे  रोज कॉल करता, उसे मेसेज करता। और प्यार भारी बाते करता, मगर एक दिन वो लड़की अपने माँ-बाप के साथ घर वापसी आ रही थी तभी एक कार ने उन तीनो को टक्कर मार दी। थोड़ी देर बाद लड़की ने देखा की उसके माँ -बाप दर्द से चिल्ला रहे थे। वो कुछ करना चाहती थी ,मगर उसे भी बहुत चोट आई थी, उन सभी लोगों को,राहगिरो की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया, डॉक्टर ने बताया की दुर्घटना की वजह से लड़की ने अपनी आवाज़ खो दी है ,और वो अब कभी बोल नही सकती। लड़की को इस बात से बहुत ज़्यादा सदमा लगा. उसे घर लाया गया. लड़के के कॉल पे कॉल आए, मेसेज पे मेसेज, मगर उस लड़की ने ना कॉल और ना ही मेसेज का रिप्लाई दिया, वो उसे दुखी नही करना चाहती थी, और  उसने उस लड़के को लेटर लिखा की वो उसे भूल जाए, वो अब उससे प्यार नही करती, और उसने लेटर के साथ सगाई वाली रिंग भी साथ वापीस भेज दी, वो अब बहुत दुखी रहने लगी और रात दिन रोने लगी। उसके घर वालो ने सोचा की शायद ये जगह छोड़ दे तो वो उसे भूल जाएगी। ये सोंचकर उन्होने अपने घर बदल दिये और नया जगह चले गये। वहाँ वो लड़की इशारो की भाषा सीख गई और वो अपने पापा को रोज कहती की उसने उसको भूला दिया। कुछ दिनों के बाद उस लड़के का दोस्त उस लड़की के पास आया और उससे बोला की वो तुमसे मिलना चाहता है। लड़की ने एक खत पे लिख कर उसके दोस्त को कहा की, वो उस लड़के को कभी नही बताए की मैं कँहा हूँ , और मैं अब बोल नही सकती, ये सुनकर उस लड़के का दोस्त वहाँ से चला गया। 2-3 साल बाद उस लड़के का वही दोस्त अपने हाथ मे एक कार्ड लेकर आया। उसने उस लड़की को वो कार्ड देते हुए बोला की :- 'वो अब शादी कर रहा है' लड़की ने दुखी मन से वो कार्ड खोला और देखा की दुल्हन की जगह उसका खुद का नाम लिखा था। उसने वापीस ऊपर देखा तो वहाँ वो लड़का (उसका लवर) भी खड़ा था। उसने उसे इशारो मे समझाया की 'इन 2-3 सालो मे उसने भी केवल इशारो की भाषा सीखी इसलिए आने मे देर हो गया। अब तुम जैसे बोलोगी, वैसे ही मैं बोलूँगा' ये सुनकर लड़की की आँखो मे आँसू आ गये और उसने लड़के को गले लगा लिया।

                 IN- ENGLISH 

A boy loved a girl very much, but he had a very bad habit that he did not have the right to talk, the girl liked him too much, but his house did not like that boy, QQ spoke to him. Was not fair Once the boy said to the girl: - 'I love you', then only that girl's father's call came, Papa: - 'What? The boy will be near, how many times he has said that, stay away from that boy! 'By saying this, his father cut off the call. Then the girl said that I love you to ... the boy understood and went by the way, the boy's local education had been completed, so he had to go out of the country for further studies, the next day he went to the girl. And said to him: - 'I know, your papa does not like me, but now I will get better.' The girl was happy and she asked the boy to talk to her father, the boy went to the girl's father and promised him that she would become good. On the consent of the boy's family, before going, the guy got engaged to the girl. Both of them put the ring on each other, the boy went, but he calls her everyday, makes her a mess. And love talks great, but one day the girl was returning home with her parents, then a car hit them all. After a while, the girl saw that her mother was shouting with pain. She wanted to do something, but she too was hurt, all those people were transported to the hospital with the help of Rahgiro, the doctor told that the girl has lost her voice due to the accident, and she can no longer speak . The girl got a lot of shock from this. He was brought home The call came on the boy's call, the message to the message, but the girl did not call or reply to the message, she did not want to hurt her, and she wrote the letter to the boy that she forgot him, she now loved him He did not, and he sent the accompanying ring with the accompanying ring to the Waipis, he now became very unhappy and started crying overnight. His family thought that if he would leave this place, he would forget him. He changed his house and went to a new place. There she learned the language of gesture and told her father everyday that she forgot him. After a few days, the boy's friend came to that girl and told him that he wants to meet you. The girl wrote a letter to her friend and told her that she never told the boy that I am, and I can not speak now, the friend of that boy went from there. After 2-3 years, the same friend of that boy brought a card in his hand. She said that girl giving the card: - 'She is marrying now' The girl opened the card with a sad heart and saw that she had written her own name rather than the bride. When he looked up the waist, the boy (his lover) stood there too. He explained to him in a gesture that in these 2-3 years, he only learned the language of the gesture, so it was late. Now, as you say, I will say 'I heard the tears in the eyes of the girl and she embraced the boy.





Thursday, 23 February 2017

Inspirational story, Hindi-English

Inspirational story-

बहुत समय पहले की बात है , सुदूर दक्षिण में किसी प्रतापी राजा का राज्य था , राजा के तीन पुत्र थे, एक दिन राजा के मन में आया कि पुत्रों को को कुछ ऐसी शिक्षा दी जाये कि समय आने पर वो राज-काज सम्भाल सकें।

इसी विचार के साथ राजा ने सभी पुत्रों को दरबार में बुलाया और बोला , “ पुत्रों , हमारे राज्य में नाशपाती का कोई वृक्ष नहीं है , मैं चाहता हूँ तुम सब चार-चार महीने के अंतराल पर इस वृक्ष की तलाश में जाओ और पता लगाओ कि वो कैसा होता है ?” राजा की आज्ञा पाकर तीनो पुत्र बारी-बारी से गए और वापस लौट आये।



सभी पुत्रों के लौट आने पर राजा ने पुनः सभी को दरबार में बुलाया और उस पेड़ के बारे में बताने को कहा।

पहला पुत्र बोला , “ पिताजी वह पेड़ तो बिलकुल टेढ़ा – मेढ़ा , और सूखा हुआ था ”

“ नहीं -नहीं वो तो बिलकुल हरा –भरा था , लेकिन शायद उसमे कुछ कमी थी क्योंकि उस पर एक भी फल नहीं लगा था ”, दुसरे पुत्र ने पहले को बीच में ही रोकते हुए कहा,

फिर तीसरा पुत्र बोला , “ भैया , लगता है ,आप भी कोई गलत पेड़ देख आये क्योंकि मैंने सचमुच नाशपाती का पेड़ देखा , वो बहुत ही शानदार था और फलों से लदा पड़ा था .”

और तीनो पुत्र अपनी -अपनी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे कि तभी राजा अपने सिंघासन से उठे और बोले , “ पुत्रों , तुम्हे आपस में बहस करने की कोई आवश्यकता नहीं है , दरअसल तुम तीनो ही वृक्ष का सही वर्णन कर रहे हो , मैंने जानबूझ कर तुम्हे अलग- अलग मौसम में वृक्ष खोजने भेजा था और तुमने जो देखा वो उस मौसम के अनुसार था।

मैं चाहता हूँ कि, इस अनुभव के आधार पर तुम तीन बातों को गाँठ बाँध लो :

पहली , किसी चीज के बारे में सही और पूर्ण जानकारी चाहिए तो तुम्हे उसे लम्बे समय तक देखना-परखना चाहिए , फिर चाहे वो कोई विषय हो ,वस्तु हो या फिर कोई व्यक्ति ही क्यों न हो ।



दूसरी , हर मौसम एक सा नहीं होता , जिस प्रकार वृक्ष मौसम के अनुसार सूखता, हरा-भरा या फलों से लदा रहता है उसी प्रकार मनुषय के जीवन में भी उतार चढाव आते रहते हैं , अतः अगर तुम कभी भी बुरे दौर से गुजर रहे हो तो अपनी हिम्मत और धैर्य बनाये रखो , समय अवश्य बदलता है।

और तीसरी बात , अपनी बात को ही सही मान कर उस पर अड़े मत रहो, अपना दिमाग खोलो , और दूसरों के विचारों को भी जानो। यह संसार ज्ञान से भरा पड़ा है , चाह कर भी तुम अकेले सारा ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते , इसलिए भ्रम की स्थिति में किसी ज्ञानी व्यक्ति से सलाह लेने में संकोच मत करो। 

                      IN-ENGLISH

A long time ago, in the far south was the Kingdom of a majestic King, King's three sons, one day the King came into the mind of the sons that devise education time that Raj-hinge collection.

With all the same thoughts at the Durbar called on King and his "sons, our State is not a pear tree I wish you all four monthly looking for this tree and find out that he looks like?" the king commanded to take turns and three behemoths son came back ,

Return of the King again on all sons all called Durbar and tell about that tree.

The first son said, "Dad, the tree was totally drained, and serpentine-RAM"

"No – it was full, but probably with a totally green – something was lacking because it was not a single fruit on it", the first stop in between the other son and said,

Then the third son said, "brother, you also come to see an incorrect tree because I literally saw the pear tree was very impressive and was laden with fruit."

And three son in dispute over their talk that only to the King and said, "from my singhasan sons, you do not need to argue among themselves, indeed you're correct description of three tree, I deliberately you find individual season sent tree and you saw that on the weather.

I want to, on the basis of this experience you have three things to tie the knot:

First, accurate and complete information about something, you should judge her for a long time, to see whether a subject-, or why a person object.

Second, every season is a bit on the weather sukhta the tree, green or fruit remains laden with the same manushay in the life of the UPS keep coming, so if you've ever upsurge also bad are undergoing their courage and patience, time must be made.


And thirdly, to be the only true value do not open your mind, hung, and also know the ideas of others. It is replete with wisdom, wishing the world you cannot earn all the knowledge alone, therefore a knowledgeable person in confusion do not hesitate to seek advice from. 

Wednesday, 22 February 2017

Quotes, Hindi-English

Quotes - 


1. जिन्दगी में दो चीजें ख़ास है एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता !!


2. सत्य परेशान हो सकता है,

लेकिन पराजित कभी नहीं !!

3. जब तक आप अपने अतीत को याद करते रहेंगे,
भविष्य की योजनाये नहीं बना पायेंगे !!

4. समय दिखाई नहीं देता,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है !!

5. अपने माता-पिता के मन से निकला हुआ आशीर्वाद,
जन्म-जन्मान्तर तक हमारी रक्षा करता रहता है !!

6. डर को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है,
निडर होकर उसका सामना करना !!

7. जब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठनाइयो को मिटा नहीं सकते !!

8. दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है,
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता !!

9.जितना मन से पवित्र रहोगे उतना ही भगवान् से करीब रहोगे,
क्यूंकि सदैव पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !!

10. जिस चीज का डर लगता है वही चीज करो,
डर हंमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा !!
        
                    In- English

1. life is a moment and another two things in particular love, not any of the time and doesn't everyone love!!!


2. truth can be irritating, but never defeated!!


3. as long as you remember your past, future plans will create!!!


4. time does not appear, but is showing a lot!!!


5. from the minds of his parents ' blessing, continues to protect us by birth-janmantar!!!


6. the only way to eliminate fear, fearlessly face it!!


7. because of its problems and difficulties as long as you believe in others, you can't erase your problems and kathnaiyo!!!


8. the further happy sorrow we experience, but the shock may not ever happy!!!


9. will be as close as the Holy mind of God will be, because God's belief in the sanctity forever!!!



10. do the same thing the fear of something, fear always will be end for!!!