Ek Nazar

Tuesday 18 July 2017

Opinion (Hindi-English)

Opinion (विचार)-



इस संसार में हम जो कुछ देखते हैं वह सब हमारे विचारों का ही मूर्त रूप है। यह समस्त सृष्टि विचारों का ही चमत्कार है। किसी भी कार्य की सफलता-असफलता, अच्छाई-बुराई और उच्चता-न्यूनता के लिए मनुष्य के अपने विचार ही उत्तरदायी होते हैं। जिस प्रकार के विचार होंगे, सृजन भी उसी प्रकार का होगा।


विचार अपने आप में एक ऐसी शक्ति है जिसकी तुलना में संसार की समस्त शक्तियों का समन्वय भी हल्का पड़ता है। विचारों का दुरुपयोग स्वयं और संसार का विनाश भी कर सकता है।

सूर्य की किरणों जब शीशे द्वारा एक ही केंद्र पर डाली जाती हैं तो अग्नि उत्पन्न हो जाती है। इसी प्रकार विचार एक केंद्र पर एकाग्र होने से बलवान बनते हैं। आशय यह है कि हमारे विचारों की ताकत हमारे मन की एकाग्रता पर निर्भर करती है। एकाग्रता के बगैर मन में बल नहीं आ सकता।

परमार्थ के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि संसार के व्यावहारिक कार्यों में भी एकाग्रता की बड़ी आवश्यकता पड़ती है। जो मनुष्य जैसा विचार करता है, वैसा ही कार्य करता है। फिर वैसी ही उसकी आदत बन जाती है और अंत में वैसा ही उसका स्वभाव बन जाता है।

ऐसा ही गीता में भी कहा गया है कि जो जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है। यदि आप उत्तम जीवन जीना चाहते हैं तो आपको वैसे ही विचार करने का अभ्यास करना चाहिए। विचारों के सदुपयोग से मनुष्य विश्व विजयी हो सकता है।
इस संसार में हम जो कुछ देखते हैं वह सब हमारे विचारों का ही मूर्त रूप है। यह समस्त सृष्टि विचारों का ही चमत्कार है। किसी भी कार्य की सफलता-असफलता, अच्छाई-बुराई और उच्चता-न्यूनता के लिए मनुष्य के अपने विचार ही उत्तरदायी होते हैं। जिस प्रकार के विचार होंगे, सृजन भी उसी प्रकार का होगा।

विचार अपने आप में एक ऐसी शक्ति है जिसकी तुलना में संसार की समस्त शक्तियों का समन्वय भी हल्का पड़ता है। विचारों का दुरुपयोग स्वयं और संसार का विनाश भी कर सकता है।

सूर्य की किरणों जब शीशे द्वारा एक ही केंद्र पर डाली जाती हैं तो अग्नि उत्पन्न हो जाती है। इसी प्रकार विचार एक केंद्र पर एकाग्र होने से बलवान बनते हैं। आशय यह है कि हमारे विचारों की ताकत हमारे मन की एकाग्रता पर निर्भर करती है। एकाग्रता के बगैर मन में बल नहीं आ सकता।

परमार्थ के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि संसार के व्यावहारिक कार्यों में भी एकाग्रता की बड़ी आवश्यकता पड़ती है। जो मनुष्य जैसा विचार करता है, वैसा ही कार्य करता है। फिर वैसी ही उसकी आदत बन जाती है और अंत में वैसा ही उसका स्वभाव बन जाता है।

ऐसा ही गीता में भी कहा गया है कि जो जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है। यदि आप उत्तम जीवन जीना चाहते हैं तो आपको वैसे ही विचार करने का अभ्यास करना चाहिए। विचारों के सदुपयोग से मनुष्य विश्व विजयी हो सकता है।

            IN ENGLISH -

What we see in this world is just an embodiment of our thoughts. This is the miracle of all creation ideas. Man's thoughts are only responsible for the success-failure, good-evil and high-lowness of any work. The kind of ideas, the creation will be of the same type.

The idea is a power in itself, compared to which the coordination of all the powers of the world is also mild. Misuse of ideas can destroy self and world.

When the sun's rays are inserted by the glass on the same center, the fire is produced. Similarly, ideas become stronger by concentrating on one center. The intent is that the strength of our thoughts depends on the concentration of our mind. Without concentration the mind can not come in force.

There is a great need of concentration not only in the field of God, but in the practical work of the world. That man does the same thing as he thinks. Then it becomes his habit, and in the end it becomes his nature.

It is said in the same Gita that whatever one thinks like, it becomes the same. If you want to live a better life then you should practice doing the same ideas. Man can be victorious with the use of ideas. 

What we see in this world is just an embodiment of our thoughts. This is the miracle of all creation ideas. Man's thoughts are only responsible for the success-failure, good-evil and high-lowness of any work. The kind of ideas, the creation will be of the same type.

The idea is a power in itself, compared to which the coordination of all the powers of the world is also mild. Misuse of ideas can destroy self and world.

When the sun's rays are inserted by the glass on the same center, the fire is produced. Similarly, ideas become stronger by concentrating on one center. The intent is that the strength of our thoughts depends on the concentration of our mind. Without concentration the mind can not come in force.

There is a great need of concentration not only in the field of God, but in the practical work of the world. That man does the same thing as he thinks. Then it becomes his habit, and in the end it becomes his nature.

It is said in the same Gita that whatever one thinks like, it becomes the same. If you want to live a better life then you should practice doing the same ideas. Man can be victorious with the use of ideas.


Wednesday 8 March 2017

Learning of life

जिंदगी की सीख-


  • जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना,क्योंकि बंद पड़ी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।



  • टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है,हजारो यार बनते है,जब पैसा पास होता है।



  • बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त परखे जाते है।



  • जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती,और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है,वो जल्दी नही मिलती।



  • बीमारी खरगोश की तरह आती है, और कछुए की तरह जाती है,जबकि पैसा कछुए की तरह आता है,और खरगोश की तरह जाता है।



  • छोटी छोटी बातो मे आनंद खोजना चाहिए क्योंकि बड़ी बड़ी तो जीवन में कुछ ही होती है।



  • रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोड़ना मत क्योकिं पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा सकता वो आग तो बुझा सकता है।



  •  ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना क्योकि ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।



  • जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो खुद अच्छे बन जाओ आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी हो।



  • रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गए है,जरा सी आंच तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो जाते है।



  • लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिए क्योक़ि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।



  • ये सोंच है हम इसांनो की ,कि एक अकेला क्या कर सकता है,पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है।

  In-English 

  • Never think of anyone in the jiddangan as worthless, because the cluttered clock also tells the right time twice a day.



  • The relationship which breaks into poverty is special, thousands of people become friends, when money passes.





  • A good advantage of bad days is known to be good friends.





  • The sooner things do not last much longer, and the things that last for a long time, they can not get it fast.





  • Illness comes like a rabbit and goes like a turtle, while money comes like turtle, and goes like a rabbit.




  • In small batches, you should find pleasure because there is nothing big in life.





  • Do not break the relationship as bad as it is, because no matter how dirty the water is, if the thirst can not be extinguished then it can fire out.





  •  Do not get angry with God if you do not ask for anything because God does not give you what you like, but gives it that is good for you.




  • Do not look for the good people in the jigandi. Be good to yourself.




  • Relationships have become like a rotten bread nowadays, a little water is consumed by burning water.




  • Do not be disappointed with the consistent failures, because sometimes the last key of the flick is also locked.





  • These are the speculations we have, that what one can do alone, but see that the sun shines on that sun alone.



Sunday 5 March 2017

Good thought,hindi-english

Good thought - (सुविचार)

1. इच्छा बुरी बला,
पूरी ना हो तो क्रोध बढ़ता है,
और पूरी हो तो लोभ बढ़ता है !!

2. हर दिन अपनी जिन्दगी को एक नया ख्वाब दो,
चाहे पूरा ना हो पर आवाज तो दो,
एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे,
सिर्फ एक शुरूआत तो दो !!

3. दिल की आवाज से नगमे बदल जाते है,
साथ न दे तो अपने भी बदल जाते है,
पलकें भी ज़रा संभाल कर झपकना,
क्यूंकि पलकें झपकने से सपने बदल जाते है !!

4. इन्सान को इन्सान धोखा नहीं देता है,
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है 
जो वो दूसरों से रखता है !!

5. भले अभी हो अंधियारा,
पर उजियारे की आस न खोना,
जैसे आया चला जायेगा,
बस मन से विश्वास न खोना !!

6. लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है की वो
कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे !!

7. बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे पर महसूस जरुर होते है !!

8. मुझे जिन्दगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर इतना तो मालुम है की
छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आता है,
और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखाता है !!

9. जो आपसे जलते है उनसे धृणा कभी ना करे,
क्यूंकि यही तो वो लोग है,
जो यह समजते है की आप उनसे बेहतर है !!

10. लोगों के लिए आप तब तक अच्छे है 
जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा कर रहे है,
और आपके लिए सब लोग तब तक अच्छे है,
जब तक आप उनसे कोइ उम्मीद नहीं रखते है !!
                   IN-ENGLISH

1. Desire is bad,
If not complete then anger increases,
And if you are full, greed grows.

2. Give your life a new dream every day,
Even if you are not perfect, give voice,
One day will be enough for you,
Just start one.

3. The words of the heart change,
If you do not give up, you also change,
Blinking eyelids, too,
Because the dreams change by blinking eyelids.

4. The person does not cheat on the person,
Rather, those expectations are cheated
Which he keeps from others.

5. Even though it is dark,
But do not lose sight of the light,
As if it will go away
Just do not lose faith with your mind.

6. People want you to do better,
But it is also true that he
Never want you to do better than them.

7. Changing people, changing relationships and changing weather,
It does not matter if you do not see it.

8. I do not have so much knowledge of life,
But that's so much
The little man works on a big occasion,
And the big man shows anecicitude on small things.

9. Do not ever try to torment those who burn you,
Because this is the same people,
Which is understandable that you are better than them.

10. You are good for the people
As long as you are meeting their expectations,
And everybody is good for you,
Unless you expect them from.


Love story ,hindi-english

Love story-

एक लड़का एक लड़की से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसकी एक बहुत बुरी आदत थी की उसे बात करने की तमीज़ नही थी, लड़की भी उसे बहुत पसंद करती थी ,लेकिन उसके घर वाले उस लड़के को पसंद नही करते थे, क्यूकी उसे बोलने की तमीज़ नही थी। एक बार उस लड़के ने लड़की को कहा :- 'आई लव यू' तभी उस लड़की के पापा का फोन आया, पापा :- 'कहा हो? उसी लड़के के पास होगी, कितनी बार बोला है की, उस लड़के से दूर ही रहा करो' ये कहकर उसके पापा ने कॉल काट दिया। तब उस लड़की ने बोला की आई लव यू टू... लड़का समझ गया और वाहा से चला गया, 


लड़के की लोकल पढ़ाई पूरी हो चुकी थी, इसलिए उसे आगे पढ़ाई के लिए देश से बाहर जाना था, अगले दिन वो लड़की के पास गया और उससे बोला :- 'मुझे पता है, तुम्हारे पापा मुझे क्यूं नही पसंद करते, मगर अब मैं सुधर जाउंगा.' लड़की खुश हुई और उसने लड़के को उसके पापा से बात करने को बोला, लड़का लड़की के पापा के पास गया और उनसे वादा किया की वो अच्छा बन जाएगा। लड़के के घरवालो की सहमती पर, जाने से पहले लड़के की उस लड़की से सगाई कर दी। दोनो ने एक़ दूसरे को रिंग पहनाई वो लड़का चला गया मगर वो  उसे  रोज कॉल करता, उसे मेसेज करता। और प्यार भारी बाते करता, मगर एक दिन वो लड़की अपने माँ-बाप के साथ घर वापसी आ रही थी तभी एक कार ने उन तीनो को टक्कर मार दी। थोड़ी देर बाद लड़की ने देखा की उसके माँ -बाप दर्द से चिल्ला रहे थे। वो कुछ करना चाहती थी ,मगर उसे भी बहुत चोट आई थी, उन सभी लोगों को,राहगिरो की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया, डॉक्टर ने बताया की दुर्घटना की वजह से लड़की ने अपनी आवाज़ खो दी है ,और वो अब कभी बोल नही सकती। लड़की को इस बात से बहुत ज़्यादा सदमा लगा. उसे घर लाया गया. लड़के के कॉल पे कॉल आए, मेसेज पे मेसेज, मगर उस लड़की ने ना कॉल और ना ही मेसेज का रिप्लाई दिया, वो उसे दुखी नही करना चाहती थी, और  उसने उस लड़के को लेटर लिखा की वो उसे भूल जाए, वो अब उससे प्यार नही करती, और उसने लेटर के साथ सगाई वाली रिंग भी साथ वापीस भेज दी, वो अब बहुत दुखी रहने लगी और रात दिन रोने लगी। उसके घर वालो ने सोचा की शायद ये जगह छोड़ दे तो वो उसे भूल जाएगी। ये सोंचकर उन्होने अपने घर बदल दिये और नया जगह चले गये। वहाँ वो लड़की इशारो की भाषा सीख गई और वो अपने पापा को रोज कहती की उसने उसको भूला दिया। कुछ दिनों के बाद उस लड़के का दोस्त उस लड़की के पास आया और उससे बोला की वो तुमसे मिलना चाहता है। लड़की ने एक खत पे लिख कर उसके दोस्त को कहा की, वो उस लड़के को कभी नही बताए की मैं कँहा हूँ , और मैं अब बोल नही सकती, ये सुनकर उस लड़के का दोस्त वहाँ से चला गया। 2-3 साल बाद उस लड़के का वही दोस्त अपने हाथ मे एक कार्ड लेकर आया। उसने उस लड़की को वो कार्ड देते हुए बोला की :- 'वो अब शादी कर रहा है' लड़की ने दुखी मन से वो कार्ड खोला और देखा की दुल्हन की जगह उसका खुद का नाम लिखा था। उसने वापीस ऊपर देखा तो वहाँ वो लड़का (उसका लवर) भी खड़ा था। उसने उसे इशारो मे समझाया की 'इन 2-3 सालो मे उसने भी केवल इशारो की भाषा सीखी इसलिए आने मे देर हो गया। अब तुम जैसे बोलोगी, वैसे ही मैं बोलूँगा' ये सुनकर लड़की की आँखो मे आँसू आ गये और उसने लड़के को गले लगा लिया।

                 IN- ENGLISH 

A boy loved a girl very much, but he had a very bad habit that he did not have the right to talk, the girl liked him too much, but his house did not like that boy, QQ spoke to him. Was not fair Once the boy said to the girl: - 'I love you', then only that girl's father's call came, Papa: - 'What? The boy will be near, how many times he has said that, stay away from that boy! 'By saying this, his father cut off the call. Then the girl said that I love you to ... the boy understood and went by the way, the boy's local education had been completed, so he had to go out of the country for further studies, the next day he went to the girl. And said to him: - 'I know, your papa does not like me, but now I will get better.' The girl was happy and she asked the boy to talk to her father, the boy went to the girl's father and promised him that she would become good. On the consent of the boy's family, before going, the guy got engaged to the girl. Both of them put the ring on each other, the boy went, but he calls her everyday, makes her a mess. And love talks great, but one day the girl was returning home with her parents, then a car hit them all. After a while, the girl saw that her mother was shouting with pain. She wanted to do something, but she too was hurt, all those people were transported to the hospital with the help of Rahgiro, the doctor told that the girl has lost her voice due to the accident, and she can no longer speak . The girl got a lot of shock from this. He was brought home The call came on the boy's call, the message to the message, but the girl did not call or reply to the message, she did not want to hurt her, and she wrote the letter to the boy that she forgot him, she now loved him He did not, and he sent the accompanying ring with the accompanying ring to the Waipis, he now became very unhappy and started crying overnight. His family thought that if he would leave this place, he would forget him. He changed his house and went to a new place. There she learned the language of gesture and told her father everyday that she forgot him. After a few days, the boy's friend came to that girl and told him that he wants to meet you. The girl wrote a letter to her friend and told her that she never told the boy that I am, and I can not speak now, the friend of that boy went from there. After 2-3 years, the same friend of that boy brought a card in his hand. She said that girl giving the card: - 'She is marrying now' The girl opened the card with a sad heart and saw that she had written her own name rather than the bride. When he looked up the waist, the boy (his lover) stood there too. He explained to him in a gesture that in these 2-3 years, he only learned the language of the gesture, so it was late. Now, as you say, I will say 'I heard the tears in the eyes of the girl and she embraced the boy.





Tuesday 28 February 2017

Heart touching story , in hindi-english

The story of a milk bucket-

एक बार एक राजा के राज्य में महामारी फैल गयी,चारों ओर लोग मरने लगे। राजा ने इसे रोकने के लिये बहुत सारे उपाय करवाये,मगर कुछ असर न हुआ और लोग मरते रहे।  दुखी राजा ईश्वर से प्रार्थना करने लगा। तभी अचानक आकाशवाणी हुई।   आसमान से आवाज़ आयी कि हे राजा तुम्हारी राजधानी के बीचो बीच  जो पुराना सूखा कुंआ है अगर अमावस्या की रात को राज्य के प्रत्येक घर से एक –     एक बाल्टी दूध उस कुएं में डाला जाये तो अगली ही सुबह ये    महामारी समाप्त हो जायेगी और लोगों का मरना बन्द हो जायेगा।   राजा ने तुरन्त ही पूरे राज्य में    यह घोषणा करवा दी कि महामारी से बचने के लिए अमावस्या की रात को हर घर से कुएं में एक-एक बाल्टी दूध डाला जाना अनिवार्य है ।
अमावस्या की रात जब लोगों को कुएं में दूध डालना था ,
उसी रात राज्य में रहने वाली एक  चालाक एवं कंजूस बुढ़िया ने सोंचा कि सारे लोग तो कुंए में दूध डालेंगे अगर मै अकेली एक बाल्टी पानी डाल दूं तो  किसी को क्या पता चलेगा। 
                     
                     
 इसी विचार से उस कंजूस बुढ़िया ने रात में  चुपचाप एक बाल्टी पानी कुंए में डाल दिया। अगले दिन जब सुबह हुई तो लोग वैसे ही मर रहे  थे। कुछ भी नहीं बदला था क्योंकि महामारी समाप्त नहीं हुयी थी।   राजा ने जब कुंए के पास जाकर इसका कारण जानना चाहा तो उसने देखा कि सारा कुंआ पानी से भरा हुआ है।  दूध की एक बूंद भी वहां नहीं थी।   राजा समझ गया कि इसी कारण से महामारी दूर नहीं हुई और लोग अभी भी मर रहे हैं।  दरअसल ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि जो विचार उस बुढ़िया के मन में आया था,  वही विचार पूरे राज्य के लोगों के मन में आ गया और किसी ने भी कुंए में दूध नहीं डाला  मित्रों , जैसा इस कहानी में हुआ वैसा ही हमारे जीवन में भी होता है।   जब भी कोई ऐसा काम आता है ,
 जिसे बहुत सारे लोगों को मिल कर करना होता है ,तो अक्सर हम अपनी जिम्मेदारियों से यह  सोच कर पीछे हट जाते हैं  कि, कोई न कोई तो कर ही देगा   और हमारी इसी सोच की वजह से स्थितियां वैसी की वैसी बनी रहती हैं।  अगर हम दूसरों की परवाह किये बिना अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने लग जायें तो पूरे देश में ऐसा बदलाव ला सकते हैं ,  जिसकी आज हमें ज़रूरत है।

                   IN-ENGLISH 

Once an outbreak has happened in the reign of king around, people began to die. The king of measures undertaken to prevent this, but some people die and are not affected. Unhappy king prayed to God. Suddenly a voice from heaven. The king your voice from the sky in the heart of the capital, which is the old dry well in the state of each house on the night of the moon - a bucket of milk is added to the well so the next morning they will end the epidemic and people die will close down.
Moonless night, people pour the milk into the well was
A smart and stingy old woman living in the same night that the Soncha so many people if I only put the milk in the well pour a bucket of water, then you will know someone.

The idea that stingy old woman quietly in the night, put a bucket of water in the well. The next day, in the morning, people were already dead. There was nothing had changed since the epidemic was over. When the king demanded to know why he went to the well and saw that all the water is full of Well. There was not a drop of milk. King understood that this was not the reason the epidemic and people are still dying. . Whenever it comes to working,

 Too many people get to do that, so often, we tend to retreat from our responsibilities, thinking that, someone is sure to have the same thinking to our conditions remain intact. Others, regardless of if we should take responsibility for your part in the whole country, it can make a difference, which we need today.



Monday 27 February 2017

Good thought Hindi-English

Good thought-(सुविचार)

1. गरीब वह नहीं है जिसके पास कम है, बल्कि धनवान होते हुए भी जिसकी इच्छा कम नहीं हुई है, वह सबसे गरीब है।

2. मनुष्य के चरित्र से ज्ञात हो जाता है कि वह किस प्रवृति का है।

 3. अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है, उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है।

4. जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं, यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं।

5. दया मनुष्य का स्वाभाविक गुण है।

6. दान से वस्तु  घटती नहीं बल्कि बढ़ती है।

7. एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता, जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हो।
           

8. अहिंसा ही धर्म है, वही जिंदगी का एक रास्ता है ।


9. किसी से बहुत अधिक प्यार मिलना हमें शक्ति देता है, जबकि किसी को बहुत अधिक प्यार करना हमें साहस देता है।


10.  जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

                     In-English 

1. There is poor it is less, but the desire has not diminished despite being rich, it is the poorest.

2. a person's character is determined by the nature of what he is.

 3. If you have to give more attention on him, not on that which you do not have.

4. Life is not the same as you wish for it, it becomes the same as you make it.

5. mercy of the natural qualities of man.

6. The object of charity is decreasing but increasing.

7. A true friend never comes in your way, unless you're not on the wrong track.

8. Non-violence is the same religion, the same is a way of life.

9. get a lot more love gives us strength, while loving someone too much, gives us courage.


10. The person who never make a mistake that he had never tried anything new.



Friday 24 February 2017

Good thought-Hindi-English



Good thought-(सुविचार)



1. रिश्ते -

हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब
आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपने आप से हो !!

                       
               

2. सकारात्मक रवैया -

दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें, 
अच्छे कर्म करते रहें बस वही आपका परिचय देंगे !!

3. दोस्ती -

वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते !!

4. धर्म और संस्कृति -

जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी है,
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की महेरबानी है !!

5. प्रेम -

प्रेम वो चिज है जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देती,
और नफरत वो चीज है जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती !!

6. खुशियाँ -
           



यदि किसी दुखी व्यक्ति के चहेरे पर हंसी आती है,
और उसकी वजह अगर आप हो तो,
मान लेना की आपसे अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति,
इस दुनिया में कोई नहीं है !!

7. विश्वास -

भरोसा खुदा पर है तो,
जो लिखा है तक़दीर में वही पाओगे,
भरोसा अगर खुद पर है तो,
खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे !!

8. परिश्रम -

पहचान से मिला काम बहुत कम समय के लिए टिकता है,
लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर कायम रहती है !!

9. माँ -    







  
पूरी दुनिया जीतकर भी यदि माता-पिता का दिल नहीं जीता,
तो वह जित भी हार के समान है !!

10. समय -

हमें किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए !!

                                          IN-ENGLISH

Good thought

1. relationship -

Lose the battle then becomes necessary to be from loved ones,
And as much as is necessary when you're fighting !!

2. Positive attitude -

The light from the lamp is not speaking,
You do not speak the same way about something,
Keep your good deeds will introduce just that !!

3. Friendship -

While the situation is always changing,
But good relationships and true friends never change !!

4. Religion and Culture -

Whatever I have lost my innocence,
I found the Lord has kindly remove whatever !!

5. Love -

That love never fades Cij person who does not,
And hatred is the thing that people do not bloom ever !!

6. Happiness -

Laugh at a miserable person faces,
And because if you do,
The more important the person you assume,
There is no one in this world !!

7. Confidence -

When relying on Allah,
Will the same fate is written,
If you believe in yourself,
God will write what you want !!

8. labor -

Got very little time to work sustains the identity,
But be recognized as work is maintained my lifetime !!

9. Mother -

Won the world also won the hearts of the parents,
JIT is similar to the one he lost !!

10. Time -

We should not wait for any particular time,

But should strive to distinguish