Ek Nazar

Tuesday, 18 July 2017

Opinion (Hindi-English)

Opinion (विचार)-



इस संसार में हम जो कुछ देखते हैं वह सब हमारे विचारों का ही मूर्त रूप है। यह समस्त सृष्टि विचारों का ही चमत्कार है। किसी भी कार्य की सफलता-असफलता, अच्छाई-बुराई और उच्चता-न्यूनता के लिए मनुष्य के अपने विचार ही उत्तरदायी होते हैं। जिस प्रकार के विचार होंगे, सृजन भी उसी प्रकार का होगा।


विचार अपने आप में एक ऐसी शक्ति है जिसकी तुलना में संसार की समस्त शक्तियों का समन्वय भी हल्का पड़ता है। विचारों का दुरुपयोग स्वयं और संसार का विनाश भी कर सकता है।

सूर्य की किरणों जब शीशे द्वारा एक ही केंद्र पर डाली जाती हैं तो अग्नि उत्पन्न हो जाती है। इसी प्रकार विचार एक केंद्र पर एकाग्र होने से बलवान बनते हैं। आशय यह है कि हमारे विचारों की ताकत हमारे मन की एकाग्रता पर निर्भर करती है। एकाग्रता के बगैर मन में बल नहीं आ सकता।

परमार्थ के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि संसार के व्यावहारिक कार्यों में भी एकाग्रता की बड़ी आवश्यकता पड़ती है। जो मनुष्य जैसा विचार करता है, वैसा ही कार्य करता है। फिर वैसी ही उसकी आदत बन जाती है और अंत में वैसा ही उसका स्वभाव बन जाता है।

ऐसा ही गीता में भी कहा गया है कि जो जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है। यदि आप उत्तम जीवन जीना चाहते हैं तो आपको वैसे ही विचार करने का अभ्यास करना चाहिए। विचारों के सदुपयोग से मनुष्य विश्व विजयी हो सकता है।
इस संसार में हम जो कुछ देखते हैं वह सब हमारे विचारों का ही मूर्त रूप है। यह समस्त सृष्टि विचारों का ही चमत्कार है। किसी भी कार्य की सफलता-असफलता, अच्छाई-बुराई और उच्चता-न्यूनता के लिए मनुष्य के अपने विचार ही उत्तरदायी होते हैं। जिस प्रकार के विचार होंगे, सृजन भी उसी प्रकार का होगा।

विचार अपने आप में एक ऐसी शक्ति है जिसकी तुलना में संसार की समस्त शक्तियों का समन्वय भी हल्का पड़ता है। विचारों का दुरुपयोग स्वयं और संसार का विनाश भी कर सकता है।

सूर्य की किरणों जब शीशे द्वारा एक ही केंद्र पर डाली जाती हैं तो अग्नि उत्पन्न हो जाती है। इसी प्रकार विचार एक केंद्र पर एकाग्र होने से बलवान बनते हैं। आशय यह है कि हमारे विचारों की ताकत हमारे मन की एकाग्रता पर निर्भर करती है। एकाग्रता के बगैर मन में बल नहीं आ सकता।

परमार्थ के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि संसार के व्यावहारिक कार्यों में भी एकाग्रता की बड़ी आवश्यकता पड़ती है। जो मनुष्य जैसा विचार करता है, वैसा ही कार्य करता है। फिर वैसी ही उसकी आदत बन जाती है और अंत में वैसा ही उसका स्वभाव बन जाता है।

ऐसा ही गीता में भी कहा गया है कि जो जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है। यदि आप उत्तम जीवन जीना चाहते हैं तो आपको वैसे ही विचार करने का अभ्यास करना चाहिए। विचारों के सदुपयोग से मनुष्य विश्व विजयी हो सकता है।

            IN ENGLISH -

What we see in this world is just an embodiment of our thoughts. This is the miracle of all creation ideas. Man's thoughts are only responsible for the success-failure, good-evil and high-lowness of any work. The kind of ideas, the creation will be of the same type.

The idea is a power in itself, compared to which the coordination of all the powers of the world is also mild. Misuse of ideas can destroy self and world.

When the sun's rays are inserted by the glass on the same center, the fire is produced. Similarly, ideas become stronger by concentrating on one center. The intent is that the strength of our thoughts depends on the concentration of our mind. Without concentration the mind can not come in force.

There is a great need of concentration not only in the field of God, but in the practical work of the world. That man does the same thing as he thinks. Then it becomes his habit, and in the end it becomes his nature.

It is said in the same Gita that whatever one thinks like, it becomes the same. If you want to live a better life then you should practice doing the same ideas. Man can be victorious with the use of ideas. 

What we see in this world is just an embodiment of our thoughts. This is the miracle of all creation ideas. Man's thoughts are only responsible for the success-failure, good-evil and high-lowness of any work. The kind of ideas, the creation will be of the same type.

The idea is a power in itself, compared to which the coordination of all the powers of the world is also mild. Misuse of ideas can destroy self and world.

When the sun's rays are inserted by the glass on the same center, the fire is produced. Similarly, ideas become stronger by concentrating on one center. The intent is that the strength of our thoughts depends on the concentration of our mind. Without concentration the mind can not come in force.

There is a great need of concentration not only in the field of God, but in the practical work of the world. That man does the same thing as he thinks. Then it becomes his habit, and in the end it becomes his nature.

It is said in the same Gita that whatever one thinks like, it becomes the same. If you want to live a better life then you should practice doing the same ideas. Man can be victorious with the use of ideas.


No comments:

Post a Comment