Ek Nazar

Wednesday, 8 March 2017

Learning of life

जिंदगी की सीख-


  • जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना,क्योंकि बंद पड़ी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।



  • टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है,हजारो यार बनते है,जब पैसा पास होता है।



  • बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त परखे जाते है।



  • जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती,और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है,वो जल्दी नही मिलती।



  • बीमारी खरगोश की तरह आती है, और कछुए की तरह जाती है,जबकि पैसा कछुए की तरह आता है,और खरगोश की तरह जाता है।



  • छोटी छोटी बातो मे आनंद खोजना चाहिए क्योंकि बड़ी बड़ी तो जीवन में कुछ ही होती है।



  • रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोड़ना मत क्योकिं पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा सकता वो आग तो बुझा सकता है।



  •  ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना क्योकि ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।



  • जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो खुद अच्छे बन जाओ आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी हो।



  • रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गए है,जरा सी आंच तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो जाते है।



  • लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिए क्योक़ि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।



  • ये सोंच है हम इसांनो की ,कि एक अकेला क्या कर सकता है,पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है।

  In-English 

  • Never think of anyone in the jiddangan as worthless, because the cluttered clock also tells the right time twice a day.



  • The relationship which breaks into poverty is special, thousands of people become friends, when money passes.





  • A good advantage of bad days is known to be good friends.





  • The sooner things do not last much longer, and the things that last for a long time, they can not get it fast.





  • Illness comes like a rabbit and goes like a turtle, while money comes like turtle, and goes like a rabbit.




  • In small batches, you should find pleasure because there is nothing big in life.





  • Do not break the relationship as bad as it is, because no matter how dirty the water is, if the thirst can not be extinguished then it can fire out.





  •  Do not get angry with God if you do not ask for anything because God does not give you what you like, but gives it that is good for you.




  • Do not look for the good people in the jigandi. Be good to yourself.




  • Relationships have become like a rotten bread nowadays, a little water is consumed by burning water.




  • Do not be disappointed with the consistent failures, because sometimes the last key of the flick is also locked.





  • These are the speculations we have, that what one can do alone, but see that the sun shines on that sun alone.





No comments:

Post a Comment