Ek Nazar

Monday, 27 February 2017

Good thought Hindi-English

Good thought-(सुविचार)

1. गरीब वह नहीं है जिसके पास कम है, बल्कि धनवान होते हुए भी जिसकी इच्छा कम नहीं हुई है, वह सबसे गरीब है।

2. मनुष्य के चरित्र से ज्ञात हो जाता है कि वह किस प्रवृति का है।

 3. अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है, उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है।

4. जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं, यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं।

5. दया मनुष्य का स्वाभाविक गुण है।

6. दान से वस्तु  घटती नहीं बल्कि बढ़ती है।

7. एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता, जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हो।
           

8. अहिंसा ही धर्म है, वही जिंदगी का एक रास्ता है ।


9. किसी से बहुत अधिक प्यार मिलना हमें शक्ति देता है, जबकि किसी को बहुत अधिक प्यार करना हमें साहस देता है।


10.  जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

                     In-English 

1. There is poor it is less, but the desire has not diminished despite being rich, it is the poorest.

2. a person's character is determined by the nature of what he is.

 3. If you have to give more attention on him, not on that which you do not have.

4. Life is not the same as you wish for it, it becomes the same as you make it.

5. mercy of the natural qualities of man.

6. The object of charity is decreasing but increasing.

7. A true friend never comes in your way, unless you're not on the wrong track.

8. Non-violence is the same religion, the same is a way of life.

9. get a lot more love gives us strength, while loving someone too much, gives us courage.


10. The person who never make a mistake that he had never tried anything new.



No comments:

Post a Comment