कहानी चार मोमबत्तियां की-
रात का समय था, चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था, नज़दीक ही एक कमरे में चार मोमबत्तियां जल रही थीं। एकांत पा कर आज वे एक दुसरे से दिल की बात कर रही थीं। पहली मोमबत्ती बोली, ” मैं शांति हूँ , पर मुझे लगता है अब इस दुनिया को मेरी ज़रुरत नहीं है , हर तरफ आपाधापी और लूट-मार मची हुई है, मैं यहाँ अब और नहीं रह सकती। …” और ऐसा कहते हुए , कुछ देर में वो मोमबत्ती बुझ गयी। दूसरी मोमबत्ती बोली, ” मैं विश्वास हूँ , और मुझे लगता है झूठ और फरेब के बीच मेरी भी यहाँ कोई ज़रुरत नहीं है , मैं भी यहाँ से जा रही हूँ …” , और दूसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी। तीसरी मोमबत्ती भी दुखी होते हुए बोली , ” मैं प्रेम हूँ, मेरे पास जलते रहने की ताकत है, पर आज हर कोई इतना व्यस्त है कि मेरे लिए किसी के पास वक्त ही नहीं, दूसरों से तो दूर लोग अपनों से भी प्रेम करना भूलते जा रहे हैं ,मैं ये सब और नहीं सह सकती मैं भी इस दुनिया से जा रही हूँ….” और ऐसा कहते हुए तीसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी। वो अभी बुझी ही थी कि एक मासूम बच्चा उस कमरे में दाखिल हुआ। मोमबत्तियों को बुझे देख वह घबरा गया, उसकी आँखों से आंसू टपकने लगे और वह रुंआसा होते हुए बोला, “अरे, तुम मोमबत्तियां जल क्यों नहीं रही, तुम्हे तो अंत तक जलना है ! तुम इस तरह बीच में हमें कैसे छोड़ के जा सकती हो ?”
तभी चौथी मोमबत्ती बोली, ”प्यारे बच्चे घबराओ नहीं, मैं आशा हूँ और जब तक मैं जल रही हूँ हम बाकी मोमबत्तियों को फिर से जला सकते हैं। “ यह सुन बच्चे की आँखें चमक उठीं, और उसने आशा के बल पे शांति, विश्वास, और प्रेम को फिर से प्रकाशित कर दिया। जब सबकुछ बुरा होते दिखे ,चारों तरफ अन्धकार ही अन्धकार नज़र आये, अपने भी पराये लगने लगें तो भी उम्मीद मत छोड़िये….आशा मत छोड़िये, क्योंकि इसमें इतनी शक्ति है कि ये हर खोई हुई चीज आपको वापस दिल सकती है। अपनी आशा की मोमबत्ती को जलाये रखिये, बस अगर ये जलती रहेगी तो आप किसी भी और मोमबत्ती को प्रकाशित कर सकते है।
In English
The story of four candles
was night, there was gloom all around, in a room near the four candles were burning. Find solitude of heart today they were speaking to each other. The first candle said, "I am peace, but I do not need me to this world, everyone has resembled the melee, and fire and sword, I can not stay here anymore. ... "And saying, in a minute he was blown out the candle. The second candle said, "I am confident, and I think between lies and fraud is no need for me here, I'm going from here ...", and the second candle was extinguished. The third candle being unhappy quote, "I'm in love, I have the strength to burn, but today everyone is so busy that I do not have time for any of the others, so far from his own people, to forget the love , I can not take all this and I am going to the world .... "and saying that the third candle was extinguished. He had just gone out that an innocent child entered the room. She panicked like unlit candles, tears dripping from her eyes and she began having Runasa said, "Hey, why are you burning candles, you can then burn to the end! This way you can leave us in the middle, how are you? " Then the fourth candle said," Do not worry, dear child, and I hope the rest of us until I am burning candles can burn again. "On hearing this, the child's eyes sparkle rose, and on the strength of his hope of peace, faith, and love again published. When everything had a bad, darkness, darkness appeared around, so start getting your hopes too strange not Leave Do not Leave ... Kasha because it has so much power that they can every misplaced heart back. Keep lit candles of hope, if they just go on burning any candle you can publish.
रात का समय था, चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था, नज़दीक ही एक कमरे में चार मोमबत्तियां जल रही थीं। एकांत पा कर आज वे एक दुसरे से दिल की बात कर रही थीं। पहली मोमबत्ती बोली, ” मैं शांति हूँ , पर मुझे लगता है अब इस दुनिया को मेरी ज़रुरत नहीं है , हर तरफ आपाधापी और लूट-मार मची हुई है, मैं यहाँ अब और नहीं रह सकती। …” और ऐसा कहते हुए , कुछ देर में वो मोमबत्ती बुझ गयी। दूसरी मोमबत्ती बोली, ” मैं विश्वास हूँ , और मुझे लगता है झूठ और फरेब के बीच मेरी भी यहाँ कोई ज़रुरत नहीं है , मैं भी यहाँ से जा रही हूँ …” , और दूसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी। तीसरी मोमबत्ती भी दुखी होते हुए बोली , ” मैं प्रेम हूँ, मेरे पास जलते रहने की ताकत है, पर आज हर कोई इतना व्यस्त है कि मेरे लिए किसी के पास वक्त ही नहीं, दूसरों से तो दूर लोग अपनों से भी प्रेम करना भूलते जा रहे हैं ,मैं ये सब और नहीं सह सकती मैं भी इस दुनिया से जा रही हूँ….” और ऐसा कहते हुए तीसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी। वो अभी बुझी ही थी कि एक मासूम बच्चा उस कमरे में दाखिल हुआ। मोमबत्तियों को बुझे देख वह घबरा गया, उसकी आँखों से आंसू टपकने लगे और वह रुंआसा होते हुए बोला, “अरे, तुम मोमबत्तियां जल क्यों नहीं रही, तुम्हे तो अंत तक जलना है ! तुम इस तरह बीच में हमें कैसे छोड़ के जा सकती हो ?”
तभी चौथी मोमबत्ती बोली, ”प्यारे बच्चे घबराओ नहीं, मैं आशा हूँ और जब तक मैं जल रही हूँ हम बाकी मोमबत्तियों को फिर से जला सकते हैं। “ यह सुन बच्चे की आँखें चमक उठीं, और उसने आशा के बल पे शांति, विश्वास, और प्रेम को फिर से प्रकाशित कर दिया। जब सबकुछ बुरा होते दिखे ,चारों तरफ अन्धकार ही अन्धकार नज़र आये, अपने भी पराये लगने लगें तो भी उम्मीद मत छोड़िये….आशा मत छोड़िये, क्योंकि इसमें इतनी शक्ति है कि ये हर खोई हुई चीज आपको वापस दिल सकती है। अपनी आशा की मोमबत्ती को जलाये रखिये, बस अगर ये जलती रहेगी तो आप किसी भी और मोमबत्ती को प्रकाशित कर सकते है।
In English
The story of four candles
was night, there was gloom all around, in a room near the four candles were burning. Find solitude of heart today they were speaking to each other. The first candle said, "I am peace, but I do not need me to this world, everyone has resembled the melee, and fire and sword, I can not stay here anymore. ... "And saying, in a minute he was blown out the candle. The second candle said, "I am confident, and I think between lies and fraud is no need for me here, I'm going from here ...", and the second candle was extinguished. The third candle being unhappy quote, "I'm in love, I have the strength to burn, but today everyone is so busy that I do not have time for any of the others, so far from his own people, to forget the love , I can not take all this and I am going to the world .... "and saying that the third candle was extinguished. He had just gone out that an innocent child entered the room. She panicked like unlit candles, tears dripping from her eyes and she began having Runasa said, "Hey, why are you burning candles, you can then burn to the end! This way you can leave us in the middle, how are you? " Then the fourth candle said," Do not worry, dear child, and I hope the rest of us until I am burning candles can burn again. "On hearing this, the child's eyes sparkle rose, and on the strength of his hope of peace, faith, and love again published. When everything had a bad, darkness, darkness appeared around, so start getting your hopes too strange not Leave Do not Leave ... Kasha because it has so much power that they can every misplaced heart back. Keep lit candles of hope, if they just go on burning any candle you can publish.
No comments:
Post a Comment