Story-
मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए और एक
छोटा सा गार्डन बना लिया।
पिछले दिनों मैं छत पर गया तो ये देख कर हैरान रह गया कि कई गमलों में
फूल खिल गए हैं,
नींबू के पौधे में दो नींबू भी लटके हुए हैं और दो चार हरी
मिर्च भी लटकी हुई नज़र आई।
मैंने देखा कि पिछले हफ्ते उसने बांस का जो पौधा गमले में लगाया था,
उस गमले को घसीट कर दूसरे गमले के पास कर रही थी।
मैंने कहा तुम इस भारी गमले को क्यों घसीट रही हो?
पत्नी ने मुझसे कहा कि यहां ये बांस का पौधा सूख रहा है, इसे खिसका कर इस पौधे के पास कर देते हैं।
मैं हंस पड़ा और कहा अरे पौधा सूख रहा है तो खाद डालो, पानी डालो।
इसे खिसका कर किसी और पौधे
के पास कर देने से क्या होगा?
पत्नी ने मुस्कुराते हुए कहा ये पौधा यहां अकेला है इसलिए मुर्झा रहा है।
इसे इस पौधे के पास कर देंगे तो, ये फिर लहलहा उठेगा।
पौधे अकेले में सूख जाते हैं, लेकिन उन्हें अगर किसी और पौधे का साथ मिल जाए तो, जी उठते हैं।
यह बहुत अजीब सी बात थी। एक-एक कर कई तस्वीरें आखों के सामने बनती
चली गईं।
मां की मौत के बाद पिताजी कैसे एक ही रात में बूढ़े, बहुत बूढ़े हो गए थे।
हालांकि मां के जाने के बाद सोलह साल तक वो रहे, लेकिन सूखते हुए पौधे की तरह।
मां के रहते हुए जिस पिताजी को मैंने कभी उदास नहीं देखा था, वो मां के जाने के बाद
खामोश से हो गए थे।
मुझे पत्नी के विश्वास पर पूरा विश्वास हो रहा था।
लग रहा था कि सचमुच पौधे अकेले में सूख जाते होंगे।
बचपन में मैं एक बार बाज़ार से एक छोटी सी रंगीन मछली खरीद कर लाया था और
उसे शीशे के जार में पानी भर कर रख दिया था।
मछली सारा दिन गुमसुम रही। मैंने उसके लिए खाना भी डाला, लेकिन वो चुपचाप इधर-उधर पानी में अनमना सा घूमती रही।
गया, मछली ने कुछ नहीं खाया। दो दिनों तक वो ऐसे ही रही, और एक सुबह मैंने देखा कि वो पानी की सतह पर उल्टी पड़ी थी।
आज मुझे घर में पाली वो छोटी सी मछली याद आ रही थी।
बचपन में किसी ने मुझे ये नहीं बताया था, अगर मालूम होता तो कम से
कम दो, तीन या ढ़ेर सारी मछलियां खरीद लाता और मेरी वो प्यारी
मछली यूं तन्हा न मर जाती।
बचपन में मेरी माँ से सुना था कि लोग मकान बनवाते थे ,और रौशनी के लिए कमरे में दीपक रखने के लिए दीवार में इसलिए दो मोखे बनवाते थे क्योंकि माँ का
कहना था कि बेचारा अकेला मोखा गुमसुम और उदास हो जाता है।
मुझे लगता है कि संसार में किसी को अकेलापन पसंद नहीं।
आदमी हो या पौधा, हर किसी को
किसी न किसी के साथ की ज़रुरत होती है।
आप अपने आसपास झांकिए, अगर कहीं कोई अकेला दिखे तो उसे अपना
साथ दीजिए, उसे मुरझाने से बचाइए।
अगर आप अकेले हों, तो आप भी
किसी का साथ लीजिए, आप खुद को भी मुरझाने से रोकिए।
अकेलापन संसार में सबसे बड़ी सजा है। गमले के पौधे को तो हाथ से खींच
कर एक दूसरे पौधे के पास किया जा सकता है, लेकिन आदमी को करीब लाने के
लिए जरुरत
होती है रिश्तों को समझने की, सहेजने की और समेटने की।
अगर मन के किसी कोने में आपको लगे कि ज़िंदगी का रस सूख रहा है,
जीवन मुरझा रहा है,तो उस पर रिश्तों के प्यार का रस डालिए।
खुश रहिए और मुस्कुराइए, कोई यूं ही किसी और की गलती से आपसे दूर हो गया हो तो उसे अपने करीब लाने की कोशिश कीजिए और हो जाइए,
खुशियों से हरा-भरा।
IN-ENGLISH
A few days ago my wife a pot placed on the roof of the house and a
Made small garden.
Yesterday, I was on the roof, they were surprised to see that many in pots
The flowers are blooming,
Two lemon lime plant and two are still hanging four green
Pepper also appeared hangs.
I saw that last week he had planted bamboo in the plant pot,
The second pot to pot that was dragged.
I said you are dragging this heavy pot Why?
The wife told me that the bamboo plant is dry, turn it around, move the plant.
I laughed and said, hey, if the plant is dry compost pour, pour the water.
Move it to another plant
What to give to?
The wife said, smiling at the plant has withered, so lonely.
Then it will close the plant, giving the impression they will come again.
The plants tend to dry alone, but with someone and then get out of the plant, are raised.
It was very strange. Many photos one by one in front of the eyes become
Went.
After her father's death in a single night, the old man, were very old.
Sixteen years after the mother's, but like withered plant.
While the father of the mother I did not depressed, after he mother
Went from silent.
Wife's faith was faith in me.
That seemed to be really dry in the plant alone.
As a child, I once bought from the market and buy a small colorful fish
The jar was placed in a glass filled with water.
Fish was silent all day.
I had food for her, but she silently revolved around a bit in the water abstracted.
All the food and sit at the bottom of the jar
Was not eaten by the fish. He was like that for two days, and one morning I noticed he had vomited on the water surface.
That small fish in a shift today I was missing home.
Someone told me this was not a child, you would know at
Two, three or buy lots of fish and brings it to my beloved
Fish Yun not die alone.
As a child, my mother had heard that people were extension to house, and to light the lamp in the room to keep the extension in the wall because the mother of the two Moke
Sad to say that poor lonely pigeon hole and becomes depressed.
I think anyone in the world do not like loneliness.
Man or plant, everyone
With some may need.
Jankia around you, if you see her anywhere alone
With me, Please save him drool.
If you are alone, you also
Take someone with you, please stop himself drool.
Loneliness in the world is the greatest punishment. Then hand-pull pot plant
Plants can be near each other, but to get closer to the man
You need to
Understanding the relationships, and the winding up of the save.
If you feel that in some corner of the mind is dried juice of life,
Life is fragile, then add the juice of love relationships.
Be happy and smile, no fuckin from someone else's fault if you got away, try to bring him close to the Order,
Green with happiness.
No comments:
Post a Comment