Ek Nazar

Thursday 23 February 2017

Inspirational story, Hindi-English

Inspirational story-

बहुत समय पहले की बात है , सुदूर दक्षिण में किसी प्रतापी राजा का राज्य था , राजा के तीन पुत्र थे, एक दिन राजा के मन में आया कि पुत्रों को को कुछ ऐसी शिक्षा दी जाये कि समय आने पर वो राज-काज सम्भाल सकें।

इसी विचार के साथ राजा ने सभी पुत्रों को दरबार में बुलाया और बोला , “ पुत्रों , हमारे राज्य में नाशपाती का कोई वृक्ष नहीं है , मैं चाहता हूँ तुम सब चार-चार महीने के अंतराल पर इस वृक्ष की तलाश में जाओ और पता लगाओ कि वो कैसा होता है ?” राजा की आज्ञा पाकर तीनो पुत्र बारी-बारी से गए और वापस लौट आये।



सभी पुत्रों के लौट आने पर राजा ने पुनः सभी को दरबार में बुलाया और उस पेड़ के बारे में बताने को कहा।

पहला पुत्र बोला , “ पिताजी वह पेड़ तो बिलकुल टेढ़ा – मेढ़ा , और सूखा हुआ था ”

“ नहीं -नहीं वो तो बिलकुल हरा –भरा था , लेकिन शायद उसमे कुछ कमी थी क्योंकि उस पर एक भी फल नहीं लगा था ”, दुसरे पुत्र ने पहले को बीच में ही रोकते हुए कहा,

फिर तीसरा पुत्र बोला , “ भैया , लगता है ,आप भी कोई गलत पेड़ देख आये क्योंकि मैंने सचमुच नाशपाती का पेड़ देखा , वो बहुत ही शानदार था और फलों से लदा पड़ा था .”

और तीनो पुत्र अपनी -अपनी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे कि तभी राजा अपने सिंघासन से उठे और बोले , “ पुत्रों , तुम्हे आपस में बहस करने की कोई आवश्यकता नहीं है , दरअसल तुम तीनो ही वृक्ष का सही वर्णन कर रहे हो , मैंने जानबूझ कर तुम्हे अलग- अलग मौसम में वृक्ष खोजने भेजा था और तुमने जो देखा वो उस मौसम के अनुसार था।

मैं चाहता हूँ कि, इस अनुभव के आधार पर तुम तीन बातों को गाँठ बाँध लो :

पहली , किसी चीज के बारे में सही और पूर्ण जानकारी चाहिए तो तुम्हे उसे लम्बे समय तक देखना-परखना चाहिए , फिर चाहे वो कोई विषय हो ,वस्तु हो या फिर कोई व्यक्ति ही क्यों न हो ।



दूसरी , हर मौसम एक सा नहीं होता , जिस प्रकार वृक्ष मौसम के अनुसार सूखता, हरा-भरा या फलों से लदा रहता है उसी प्रकार मनुषय के जीवन में भी उतार चढाव आते रहते हैं , अतः अगर तुम कभी भी बुरे दौर से गुजर रहे हो तो अपनी हिम्मत और धैर्य बनाये रखो , समय अवश्य बदलता है।

और तीसरी बात , अपनी बात को ही सही मान कर उस पर अड़े मत रहो, अपना दिमाग खोलो , और दूसरों के विचारों को भी जानो। यह संसार ज्ञान से भरा पड़ा है , चाह कर भी तुम अकेले सारा ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते , इसलिए भ्रम की स्थिति में किसी ज्ञानी व्यक्ति से सलाह लेने में संकोच मत करो। 

                      IN-ENGLISH

A long time ago, in the far south was the Kingdom of a majestic King, King's three sons, one day the King came into the mind of the sons that devise education time that Raj-hinge collection.

With all the same thoughts at the Durbar called on King and his "sons, our State is not a pear tree I wish you all four monthly looking for this tree and find out that he looks like?" the king commanded to take turns and three behemoths son came back ,

Return of the King again on all sons all called Durbar and tell about that tree.

The first son said, "Dad, the tree was totally drained, and serpentine-RAM"

"No – it was full, but probably with a totally green – something was lacking because it was not a single fruit on it", the first stop in between the other son and said,

Then the third son said, "brother, you also come to see an incorrect tree because I literally saw the pear tree was very impressive and was laden with fruit."

And three son in dispute over their talk that only to the King and said, "from my singhasan sons, you do not need to argue among themselves, indeed you're correct description of three tree, I deliberately you find individual season sent tree and you saw that on the weather.

I want to, on the basis of this experience you have three things to tie the knot:

First, accurate and complete information about something, you should judge her for a long time, to see whether a subject-, or why a person object.

Second, every season is a bit on the weather sukhta the tree, green or fruit remains laden with the same manushay in the life of the UPS keep coming, so if you've ever upsurge also bad are undergoing their courage and patience, time must be made.


And thirdly, to be the only true value do not open your mind, hung, and also know the ideas of others. It is replete with wisdom, wishing the world you cannot earn all the knowledge alone, therefore a knowledgeable person in confusion do not hesitate to seek advice from. 




No comments:

Post a Comment